14 वीं राष्ट्रीय एवं तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु चयनित
आगरा, 27 अक्टूबर। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार बरेली शहर के ए एच एम कॉन्वेंट स्कूल,पीर बहोरा,एयर फ़ोर्स गेट के प्रांगण में दो दिवसीय (26 एवं 27 अक्तूबर 2024) को खेली जा रही 31वीं उत्तर प्रदेश नार्थ ज़ोन (फाइट एवं पूमसे) सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर (बालक एवं बालिका) ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में जोकि सब जूनियर, कैडेट,जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे स्पर्धा में आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक एवं दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक मास्टर पंकज शर्मा ने सीनियर वर्ग पूमसे की व्यक्तिगत स्पर्धा में आगरा की ओर से प्रतिभाग प्रतिभाग करते हुए पूमसे चिल जांग में 10 में से 9.0 अंक, पूमसे कोरियो में 10 में से 9.2 अंक व पूमसे टैबैक में 10 में से 9.3 अंक प्राप्त कर सर्वाधिक कुल औसत 9.01 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया।
मास्टर पंकज शर्मा ने बताया कि उक़्त प्रतियोगिता के लिए उन्होंने प्रतिदिन प्रातः एवं सायं 5 घंट से अधिक कड़ा अभ्यास कर पसीना बहाया। हॉल ही में राँची झारखंड में दक्षिण कोरिया की अंतरराष्ट्रीय संस्था कुकिंवॉन द्वारा आयोजित हुए 112वें अंतर्राष्ट्रीय मास्टर कोर्स एवं 62वें पूम डान ब्लैक बैल्ट एक्ज़ामीनर कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद सभी एक्शन में परफेक्शन आया,जिससे प्रेरित होकर उन्होंने पूमसे ताइक्वान्डो खिलाड़ी के रूप में एरीना में उतरने का निर्णय लिया। पंकज शर्मा दिसंबर माह में राँची(झारखंड) में ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 14वीं राष्ट्रीय एवं तृतीय भगवान बिरसा मुंडा राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।स्वर्ण पदक जीतने पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,सभी खिलाड़ियों उनके शिष्यों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।पंकज शर्मा को स्वर्ण पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष बीजेपी विधायक (फरीदपुर) प्रोफ़ेसर/डॉ श्याम बिहारी लाल ने अपनी शुभकामनाएँ दी हैं।