आगरा, 24 मार्च। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा.एमसी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताइक्वान्डो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी मास्टर पंकज शर्मा ने ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा बरेली के स्पर्श रिज़ोर्ट में आयोजित परीक्षा में 5 वीं डान ब्लैक बैल्ट उर्त्तीण कर ली है। जिसका “द वर्ल्ड ताइक्वान्डो सियोल,साउथ कोरिया की अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड ताइक्वान्डो हैडक्वार्टर कुकिवान द्वारा माननीय अध्यक्ष ली डोंग सुप द्वारा हस्ताक्षरित अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र एवं अंतरराष्ट्रीय परिचय पत्र जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मास्टर पंकज शर्मा वर्ल्ड ताइक्वान्डो की अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक परीक्षा पहले ही उत्तीर्ण कर चुके हैं, वह अंतरराष्ट्रीय कोच,ऑफिसियल व रैफरी के रूप मे अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल ऑफिसियल सदस्य भी हैं। 23 से 25 सितम्बर 2022 तक वर्ल्ड ताइक्वान्डो द्वारा पोखरा नेपाल में आयोजित माउन्ट एवरेस्ट (जी-2) ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में भारतीय ताइक्वान्डो टीम के मास्टर ट्रेनर के रूप में भी प्रतिभाग करे चुके हैं। पंकज शर्मा की इस बड़ी उपलब्धि पर जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसीशर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,समस्त प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं हैैं। उन्होनेे बताया कि 15 फरवरी 2023 को अपना चैनल लांच कर दिया है, जिसे यू टयूब पर पंकजशर्माताइक्वान्डो के नाम से सर्च कर सभी आनलाइन अपने घर पर ही ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट एवं सेल्फ-डिफेन्स की बारीकियों का पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं।