आगरा, 26 फरवरी। 26 फरवरी 2023 को जनपद आगरा के समस्त विकास खंडों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 786 जोड़ों का सामूहिक विवाह विकासखंड एवं नगर पंचायत स्तर पर संपन्न कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ धर्मपाल सिंह माननीय विधायक, विधान सभा क्षेत्र एत्मादपुर एवं श्री भगवान सिंह कुशवाह माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ एवं जनपद के ब्लॉक प्रमुखों द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम पूर्ण कराया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित जोड़ों की विकास खंड एवं नगर पंचायत वार विवरण निम्न हैः बरौली अहीर 35, बिचपुरी 10, अकोला 14, सैया 50, खैरागढ़ 80, जगनेर 55, अछनेरा 3, फतेहपुर सीकरी 22, वाह 85, जयपुर कला 50, पिनाहट 70, एत्मादपुर 35, खंदौली 48, शमशाबाद 100, फतेहाबाद 114, नगर पालिका परिषद बाह 3, नगर पंचायत पिनाहट 12 है।