आगरा। डा. अंबेडकर जयंती पर लखनऊ में मैराथन 13 अप्रैल को होगी। प्रातः 6 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर मैराथन हजरतगंज चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। इसके प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार और तृतीय विजेता को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी मैराथन में भाग लेने को 13 अप्रैल को प्रातः 6 बजे केडीसिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ पहुंचें। यह जानकारी आरएसओ संजय शर्मा ने दी।