संगठन की मजबूती के लिए लगातार हो रहे हैं प्रयास, नए जुड़ों ने लिया समाज के लिए काम करने का संकल्प
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत से कई समाजसेवियों को जोड़ा गया है। नए जुड़े लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्होंने भी संगठन की मजबूरी के काम करने का संकल्प लिया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों की बैठक होटल लाल्स-इन (दरेसी-दो) पर हुई। बैठक में उमेश पेरवानी, जतिन लालवानी, राजू खेमानी, दर्शन थावानी, परसोत्तम लछवानी (सभी) को मंत्री नियुक्त किया गया। मुरली मनवानी विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि नए पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए काम करने का संकलप लिया है।
अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में घनश्याम देवनानी, परमानंद अतवानी, जयराम दास होतचंदानी, सुशील नोतनानी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, मुकेश साहनी, राजकुमार गुरनानी, शंकर लाल खेमनानी, मेघराज दियालानी आदि उपस्थिति रहे।