वैश्य महासभा की बैठक में कई प्रस्ताव पास, 29 को एटा में सम्मेलन

Politics उत्तर प्रदेश

वैश्य महासभा की बैठक में कई प्रस्ताव पास, 29 को एटा में सम्मेलन   

मथुरा, 26 दिसंबर। वृंदावन में अटल चौक स्थित एक होटल में हुई भारतीय वैश्य महासभा के मार्गदर्शक मंडल की बैठक वैश्य समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यह मीटिंग महासभा को संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत बनाने हेतु आहूत की गई है।

बैठक में वैश्य व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन, वृद्धावस्था पेंशन, वैश्य समाज के अंदर होने वाले वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए शहरों में मध्यस्थता कमेटी बनाने, आर्थिक रूप से कमजोर वैश्य समाज के व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए नगरों में एडवोकेट  पैनल बनाने तथा वैश्य समाज को आबादी  के हिसाब से विधानसभा एवं लोकसभा के चुनावों  में सभी पार्टियों से टिकटों की मांग करने जैसे प्रस्ताव पास किए गए।

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉक्टर संजीव कुमार वार्ष्णेय, बंटी बाबू ने संस्था के अभी तक के किए गए कार्यों का ब्यौरा  रखा तथा बताया कि संगठन लगभग 18 जिलों में इस समय कार्य कर रहा है। वैश्यों को एकता की सूत्र में पिरोने हेतु 29 दिसंबर को एटा में एक वैश्य सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।

बैठक में सोम गुप्ता कानपुर, राम शंकर गुप्ता झींझक, मास्टर ओमप्रकाश अग्रवाल अलीगढ़, अमित वार्ष्णेय मथुरा, राकेश कुमार वार्ष्णेय एटा, श्याम  आचार्य दिल्ली, कृपेंद्र गुप्ता, देवेंद्र भामाशाह (सभी दिल्ली), डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, मनोज मोदी और राकेश गुप्ता (सभी आगरा) आदि ने अपने विचार रखें। संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *