लखनऊ-आगरा, 16 जून । उद्यान विभाग में कई तबादले हुए हैं। इसके बावजूद आगरा के जिला उद्यान अधिकारी का पद विगत कई वर्षों से खाली है। इस पद का अतिरिक्त प्रभार पहले तो उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार के पास रहा था। उनके तबादले के बाद डीएचओ हाथरस अनीता सिंह को आगरा डीएचओ का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया।अब डीएचओ हाथरस अनीता सिंह का भी तबादला इसी पद पर फिरोजाबाद हो गया है। इसलिये फिलहाल आगरा के जिला उद्यान अधिकारी का पद खाली ही रह गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही शासन स्तर से फिर किसी अधिकारी को डीएचओ आगरा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाएगा। स्थायी नियुक्ति तो फिलहाल नहीं हो पा रही है। इस संबंध में आलू किसान समिति के पूर्वजिलाध्यक्ष लक्ष्मीनरायन बघेल ने निदेशक उद्यान को आगरा प्रवास के दौरान अवगत भी कराया था कि पूर्णकालिक डीएचओ न होने के कारण आगरा के आलू किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
इस बीच पता चला है कि डीएचओ आगरा आफिस के इंस्पेक्टर आदर्श कुमार को भी मथुरा स्थानांतरित कर दिया गया है। अब निरीक्षक के पद पर भी आगरा के उद्यान विभाग में किसी की नियुक्ति फिलहाल नहीं हो पायी है। वही उपनिदेशक उद्यान मेरठ का तबादला इसी पद पर मुरादाबाद किया गया है। श्रीमती गीता त्रिवेदी उपनिदेशक अयोध्या मंडल को देवीपाटन मंडल गोंडा स्थानांतरित किया गया है। विनय कुमार यादव उपनिदेशक झांसी को चित्रकूट धाम मंडल बांदा भेजा गया है। डा. वीरेंद्रसिंह उपनिदेशक शोध बस्ती को खुशरूबाग, प्रयागराज भेजा गया है। जिला उद्यान अधिकारी ललितपुर परवेज खां को इसीपद पर उरई, जालौन स्थानांतरित किया गया है। इस आशय के आदेश निदेशक भानुप्रकाश राम ने जारी किये हैं। राजेंद्र कुमार डीएचओ बांदा को इसी पद पर ललितपुर भेजा है। श्रीमती प्रज्ञा उपाध्याय उद्यान अधिकारी मुख्यालय लखनऊ को जिला उद्यान अधिकारी बाराबंकी बनाया गया है। उमेशचंद उत्तम अधीक्षक राजकीय उद्यान प्रयागराज को डीएचओ कानपुर नगर बनाया गया है।