आगरा, 19 दिसंबर। स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा देवास ,मध्य प्रदेश में 20 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय अंडर 19 वर्ष बालक एवं बालिका राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज, बज़ीर पुरा रोड की कक्षा-11 की छात्रा मानवी सिंह अंडर-19 वर्ष के -40 किलोग्राम भार वर्ग में सीआईएससीई की टीम से प्रतिभाग करेगी। आज प्रातः आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से मानवी सिंह अपनी ताइक्वान्डो प्रशिक्षिका नीतू सिंह के साथ देवास के लिये रवाना हुई ।
मानवी सिंह को सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर लीना, अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा, कौशलेंद्र सिंह,स्कूल स्टाफ की ओर से ताइक्वान्डो प्रशिक्षिका नीतू सिंह, अर्पिता चटर्जी,अश्वनी प्रकाश,राज मणि सिंह,रॉबर्ट मैसी,अनुपम शर्मा, मोनिका आदि द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं साथ ही स्वर्ण पदक जीतने की कामना की है।