आगरा, 5 अक्टूबर। महाराष्ट्र के पुणे शहर जलगांव के अनुभूति इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल में हाल ही में खेली गई सी आई एस सी ई की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा ज़ोन की बालिका ताइक्वांडो टीम ने शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश और आगरा का नाम रोशन किया ।
परिणाम इस प्रकार हैं:-
स्वर्ण पदक विजेता:
1. मानवी सिंह (बालिका वर्ग अंडर 19 वर्ष -40 किग्रा भार वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता ।
2. अधविका सिंघल
(बालिका वर्ग अंडर 17 वर्ष -38 किग्रा भार वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता ।
रजत पदक विजेता:
दिया सिंह एवं
आद्या शर्मा ।
कांस्य पदक विजेता:
ऐमी
स्वर्ण पदक विजेता मानवी सिंह एवं अधविका सिंघल आगामी स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी । उपरोक्त खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रशिक्षिका नीतू सिंह से पिछले 7 वर्ष से ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एम.सी. शर्मा,सचिव एवं इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा एवं संतोष सिंह, नीतू सिंह एवं आर्यन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
