आगरा, 5 जून। नई दिल्ली में 6 से 12 जून 2023 तक स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित होने वाली 66वीं राष्ट्रीय स्कूली अण्डर 19 वर्ष/सीनियर बालक एवं बालिका ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में सी0आई0एस0सी0ई0 की टीम की ओर से आगरा सेन्ट पैट्रिक्स जू0का0 की ताइक्वान्डो खिलाड़ी मानसी सिंह का चयन किया गया है वह नई दिल्ली में प्रतिभाग करेंगीं। मानसी सिंह ताइक्वान्डो कोच नीतू सिंह की शिष्या हैं। मानसी सिंह को प्रधानाचार्या सिस्टर लीना,कौशलेन्द्र सिंह,पंकज शर्मा,राजमनि व नीतू ने हार्दिक शुभकामनाए दी हैं व विजयी होने की कामना की है।