रंगा रंग कार्यक्रम के साथ बाल कार्निवाल का समापन
विजयी खिलाड़ियों क़ो दिया पुरस्कार
आगरा। किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर मनाये जा रहे बाल कार्निवाल के तहत किशोर सुधार गृह सिरोली मलपुरा पर रंगा रंग कार्यक्रम और विजयी खिलाड़ियों क़ो पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पुरस्कार पाकर किशोरो के चेहरे खिल उठे। प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट खिलाडी की शील्ड मनी यादव और बेस्ट ऑल राउंडर खिलाडी रामू क़ो शील्ड प्रदान की गई। पांच दिन चली प्रतियोगिता मे योगा, डांस, गायन, पेंटिंग, क्यूब, भाषण, वॉलीबॉल, लूडो, कबड्डी, शतरंज, केरम आदि प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों क़ो शील्ड प्रदान पर सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम के दौरान डांस में किशोरों ने जलबे बिखेरे। समापन के दौरान मुख्यअतिथि दिव्यांनंद द्विवेदी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विजयी खिलाड़ियों क़ो अनुशासन ही सफलता की सीड़ी है, बताया और अनुशासन मे रहने की शपथ दिलाई।
जग शांति फाउंडेशन की सचिव प्रमिला शर्मा डीपीओ अजय पाल सिंह नें खिलाड़ियों के खेल भावना की प्रसंशा की कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने किया। धन्यवाद राम सूरत यादव प्रभारी अधीक्षक नें किया. कार्यक्रम मै विजय लक्ष्मी शर्मा, निशांत, रानी, मोहन किशोर, ब्रजेश कुमारी, प्रताप भान सिंह,आदि का सहयोग रहा।
विजयी खिलाड़ियों मे शतरंज मे अनमोल प्रथम, योगेश दूसरे, सोनवीर तीसरे, लूडो मे रामू प्रथम, साहिल द्वितीय, संजय तीसरे केरम मे विशाल प्रथम, रामू दूसरे, भोला तीसरे स्थान पर रहे
बेस्ट खिलाडी ऑफ़ द टूर्नामेंट,,, मनी यादव
बेस्ट आलराउंड खिलाडी,,,, रामू
—–===================
वॉलीबॉल में,,, ब्लू हाउस,,,,विजेता
ऑरेंज हाउस,,,, उप विजेता
—————————————
कबड्डी में वाइट हाउस,,,,, विजेता
ब्लू हाउस,,,,, उप विजेता