मालदीव के राष्ट्रपति ने सपत्नीक ताजमहल को निहारा

स्थानीय समाचार

 

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने खेरिया हवाई अड्डे पर मालदीव के राष्ट्रपति का किया स्वागत

आगरा, 8 अक्टूबर। मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और उनकी पत्नी प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद ने कड़ी सुरक्षा के बीच ताजमहल की सुंदरता को निहारा। वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ भी फोटो खिंचवाये।

इससे पूर्व आगरा आगमन पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एयरफोर्स स्टेशन, आगरा पर उनका भव्य स्वागत किया। वे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि की हैसियत से वीवीआईपी के स्वागत के लिये मौजूद रहे। इस अवसर पर मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इसके पश्चात पूरे काफिले के साथ वीवीआईपी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ताजमहल देखने के लिये रवाना हो गये। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। वीआईपी मार्ग पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया था। उनके निकल जाने के बाद ही मार्ग को खोला गया। राष्ट्रपति के सम्मान में हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उनके साथ लगभग पचास लोग हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *