आम जनमानस को भी सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा,16 मई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्तव्यों का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को भी सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, जिससे कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अनाधिकृत वाहन संचालन के विरुद्ध पूरे जनपद में संयुक्त जांच अभियान चलाया जाये। 15 वर्ष पुराने वाहनों के परिचालन पर कड़ी कार्यवाही, लोडर वाहनों पर कार्यवाही, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने, प्रदूषण समाप्त वाहनों व बीमा समाप्त वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही, ग्रामीण क्षेत्रों हेतु अधिकृत वाहनों को शहर में प्रवेश न करने तथा स्कूली वाहनों को मानक पूर्ण करने की कार्यवाही कड़ाई से सुनिश्चित कराने के दिशा निर्देश दिए।
अधिक सवारियां तथा अधिक भार लेकर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की जाए। उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिये कि जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले ब्लैकस्पॉट चेतावनी बोर्ड लगाये जायें एवं समस्त सुरक्षात्मक कार्य भी किये जायें। उन्होंने ओवर लोड व ओवर स्पीड वाहनों की जांच हेतु सभी टोल प्लाजा पर व्यवस्था करने एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु निर्देश दिए।  जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूल वाहनों को वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वैध फिटनेस प्रमाण पत्र से आच्छादित करा लें। उन्होंने पुलिस बल को यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि समय-समय पर हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहनो के चालकों के प्रति वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि माह फरवरी में वाहनों में ओवर लोडिंग में हेलमेट न पहनने वालों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा 2990 व पुलिस विभाग द्वारा 25035 चालान किए गए, सीट बेल्ट न लगाने पर परिवहन विभाग ने 741 व पुलिस विभाग ने 7610 चालान किए, इसी प्रकार ओवर स्पीड वाहनों के विरुद्ध 488 चालान परिवहन विभाग ने तथा पुलिस विभाग ने 9751 चालान किए हैं, स्टंटिंग के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा 21 व पुलिस विभाग ने 02 चालान किया गया, नशे में वाहन चलाने पर परिवहन विभाग ने 40 व पुलिस विभाग ने 110 चालान किए हैं। गलत दिशा में वाहन चलाने पर परिवहन विभाग ने 226 तथा पुलिस विभाग ने 873 चालान की कार्यवाही की है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस विभाग को स्टंटिंग के विरूद्ध कम चालान होने की दशा में चालान की प्रगति बढाये जाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक  मनोज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *