आगरा ,7जनवरी।05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्तव्यों का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को भी सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, जिससे कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अनाधिकृत वाहन संचालन के विरुद्ध पूरे जनपद में संयुक्त जांच अभियान चलाया जाये। 15 वर्ष पुराने वाहनों के परिचालन पर कड़ी कार्यवाही, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों हेतु अधिकृत वाहनों को शहर में प्रवेश न करने, बाह, फतेहाबाद में डग्गेमार वाहनों पर कार्यवाही करने, सीज वाहनों की शीघ्र नीलामी की प्रकिया करने, स्कूली वाहनों को मानक पूर्ण करने की कार्यवाही कड़ाई से सुनिश्चित कराने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक सवारियां तथा अधिक भार लेकर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की जाए। उन्होंने एन0एच0ए0आई0 को निर्देश दिये कि जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले ब्लैकस्पॉट चेतावनी बोर्ड लगाये जायें एवं समस्त सुरक्षात्मक कार्य भी किये जायें। शीत ऋतु में कोहरे के कारण मार्गों पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, जिन्हें रोकने हेतु एन0एच0ए0आई विभाग द्वारा टोल प्लाजा पर आने वाली समस्त गाड़ियों पर रिफलेक्टर शीट लगाने, ओवर लोड व ओवर स्पीड वाहनों की जांच हेतु सभी टोल प्लाजा पर व्यवस्था करने एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिए। कोरई टोल से ओवर स्पीड व ओवर लोडिंग वाहनों की रिपोर्ट प्रेषित न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी टोल प्लाजा से नियमित रिपोर्ट प्रेषित सुनिश्चित कराने हेतु ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूल वाहनों को वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वैध फिटनेस प्रमाण पत्र से आच्छादित करा लें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को अवैध स्कूली वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस बल को यातायात नियमों का पालन कराने एवं यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि समय-समय पर हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहनो के चालकों के प्रति वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर में वाहनों में ओवर लोडिंग में हेलमेट न पहनने वालों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा 1145 व पुलिस विभाग द्वारा 14614 चालान किए गए, शीट बेल्ट न लगाने पर परिवहन विभाग ने 314 व पुलिस विभाग ने 911 चालान किए, इसी प्रकार ओवर स्पीड वाहनों के विरुद्ध 11 चालान परिवहन विभाग ने तथा पुलिस विभाग ने 1211 चालान किए हैं, नशे में वाहन चलाने पर परिवहन विभाग ने 11 व पुलिस विभाग ने 185 चालान किए हैं। गलत दिशा में वाहन चलाने पर परिवहन विभाग ने 43 तथा पुलिस विभाग ने 331 चालान की कार्यवाही की है। चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति व चिकित्सीय टीम को अपडेट रखें तथा दुर्घटना की स्थिति में तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हों, जिससे कि जनहानि को रोका जा सके। परिवहन, रोडवेज, पुलिस, नगर-निगम इत्यादि विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ड्राइवर व परिचालकों के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर उनके स्वास्थ्य तथा आई टेस्ट करायें। शहर के अति व्यस्त आई0एस0वी0टी0, भगवान टॉकीज, सिकंदरा, रामबाग जैसे विभिन्न चौराहों पर अव्यवस्थित टेंपो स्टैंड से व्यवस्थित रूप से वाहन संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जहां भी सड़क गड्ढे हैं, उन्हें भरा जाए। हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने, ईयर फोन का प्रयोग, नशे की हालत व गलत दिशा में वाहन चलाने, स्टंट करने, ओवर स्पीड, ओवर लोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने को परिवहन तथा पुलिस को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 जी0के0 वार्ष्णेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।