आगरा। नोतनानी परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया। सुबह से ही घर में उत्सव का माहौल था और सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की।
इसके बाद छत पर रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाने का आनंद लिया गया। नीले आकाश में लहराती पतंगों ने वातावरण को और भी खुशनुमा बना दिया।बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी इस आनंद में शामिल रहे।
तिल, गुड़ और खिचड़ी जैसे पारंपरिक व्यंजन घर में बनाए गए। हंसी-मज़ाक और आपसी प्रेम ने इस पर्व को खास बना दिया।परिवार के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।यह पर्व आपसी भाईचारे और खुशियों का संदेश देता है।मकर संक्रांति की यह यादगार सुबह हमेशा दिलों में बनी रहेगी।
परिवार मुखिया रमेश चंद नोतनानी, सत्या नोतनानी ने सभी बच्चों की खुशहाली की मंगलकामना की।रमेश चंद नोतनानी,सत्या नोतनानी,मनोज नौतनानी,चंद्र प्रकाश,गुलशन नौतनानी,भावना नौतनानी काजल वैशाली महक नौतनानी,नितिन जोतवानी, साहनवी वर्षा जोटवानी,कशिश,कनक, भूमी,जिया, हेतांश,हितेन, नव्या,आलिया परिवारजन आदि इकट्ठे हुए ।
