आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. राज मोहन के मार्गदर्शन में आगरा मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन नारकोस” के अंतर्गत उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।अप्रैल -2025 से नवम्बर -2025 की अवधि के दौरान आगरा मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में आरपीएफ द्वारा सतर्कता, सूचनाओं के आधार पर निगरानी, नियमित चेकिंग एवं विशेष अभियान चलाए गए। इन सघन कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप कुल 83.25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹15,84,000/- है। इस अवैध गतिविधि में संलिप्त लगभग 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, रेलवे परिसरों को नशा-मुक्त रखने तथा समाज में मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेल प्रशासन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष अभियानों को निरंतर जारी रखेगा।
आगरा मंडल रेल प्रशासन आम जनता से भी अपील करता है कि यदि उन्हें रेलवे परिसरों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या रेलवे हेल्पलाइन पर सूचित करें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
