मेजर ध्यानचंद खेल सप्ताह का समापन, हाकी में खालसा इण्टर कालेज बना चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 29 अगस्त। हाकी के विश्वविख्यात खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को इस वर्ष खेल सप्ताह के रूप में मनाये जाने के फलस्वरूप खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आगरा में  22 से 29 अगस्ततक  खेल सप्ताह  मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा पर आज खेल दिवस के अवसर पर उक्त कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सांसद, फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर मा०  एवं विधायक एत्मादपुर डा० धर्मपाल सिंह द्वारा किया गया।

आज खेले गये फाइनल मैचों में हाकी 14 वर्षीय बालक हाकी का फाइनल मैच खालसा इण्टर कालेज बनाम रेनबो स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें खालसा इण्टर कालेज की टीम 5-2 से विजयी रहीं।” लेमन रेस के अन्तर्गत 10 वर्षीय बालक वर्ग में अर्पित (प्रथम) कमलजोत (द्वितीय) एवं तपस (तृतीय) रहें. वहीं बालिका वर्ग में कु. नाही (प्रथम), कु० अनिका गर्ग (द्वितीय) एवं चंचल (तृतीय) रहीं। बास्केटबाल (3×3) के अन्तर्गत बालक वर्ग में स्टेडियम की टीम ने आर.बी.एस. की टीम को 18-17 से तथा बालिका वर्ग में स्टेडियम-3 की टीम ने स्टेडियम-2 को 21-6 के भारी अंतर से परास्त कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया। खो-खो के अन्तर्गत बालक वर्ग में कुआखेड़ा स्पोर्टस एकेडेमी की टीम ने आगरा थन्डरस को 108-06 से तथा बालिका वर्ग में कुआखेडा स्पोर्ट्स एकेडेमी की टीम ने यू.के. स्पोर्टस की टीम को एकतरफा मुकाबले में 18-0 से परास्त कर विजयश्री हासिल की।

खेल पखवाड़ा के खेले गये खो-खो हाकी (पुरूष / महिला), हाकी (14 वर्षीय स्कूली बालक), वाक रेस, लेमन रेस, बास्केटबाल, फुटसन / मिनी फुटबाल के विजयी खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व उपस्थित मुख्य अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तदोपरान्त लेमन रेस एवं बास्केटबाल खेल के फायनल मैच का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ कराया। मुख्य अतिथियों का स्वागत आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी द्वारा बुके प्रदान कर किया गया।

इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष  हरी सिंह यादव, आगरा हाकी के अध्यक्ष कमल चौधरी, सचिव संजय गौतम, आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष  बिल्लू चौहान, आगरा मास्टर्स हाकी के अध्यक्ष  राजीव साई श्रीमती मीनाक्षी पोपली,  एस.एस. चौहान,  सत्येन्द्र सिंह, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, सुश्री कल्पना चौधरी, श्रीमती शशी प्रभा, श्रीमती सुमन सिंह,  मो० खलील , सागर उपाध्याय , अनुज कपूर,  योगेश वर्मा,  धर्मेन्द्र सिंह,  हिमांशु मित्तल,  रघुनाथ यादव सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  रीनेश मित्तल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *