आगरा, 31 जुलाई। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद आगरा में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस को “खेलमासोत्सव के रूप में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा द्वारा मनाया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का औपचारिक उद्घाटन डा०जी०एस०धर्मेश विधायक छाबनी आगरा के द्वारा सांय 4.00 बजे किया जाना था किन्तु अत्यधिक वर्षा होने के कारण प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारम्भ नहीं किया जा सका। मौसम की स्थिति सामान्य रहने पर प्रतियोगिताओं का उद्घाटन नवीन तिथियों में किया जायेगा। आज दिनांक 31.07.2025 को आयोजित होने वाली निर्धारित बास्केटबाल बालक वर्ग प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों में कुल 192 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को मध्यान्ह में जलपान वितरित किया गया।
आज पूर्वान्ह में खेले गये मैचों का विवरण निम्नलिखित है-
प्रतियोगिता का पहला मैच सेन्ट जार्जेस बनाम प्रित्यूड पब्लिक स्कूल के माध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जॉर्जेसज 28-02 से विजेता रहा। दूसरा मैच बलूनी पब्लिक स्कूल बनाम शारदा स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें बलूनी स्कूल ने शारदा स्कूल को 15-11 से हराया। तीसरा मैच गायत्री पब्लिक बनाम के बी के मध्य खेला गया जिसमें गायत्री पक्लिक स्कूल 15-11 से विजेता रहा। चौथा मैच सेन्ट ऍन्डूज बनाम सरस्वती स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट एन्डूज 19-04 से विजेता रहा। पांचवा मैच होली पब्लिक जूनियर बनाम जॉन मिल्टन स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें होली पब्लिक जूनियर ने 33-29 से विजेता रही। छठा मैच सेन्ट कानरेड बनाम बोस्टन पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें सेन्ट कोनरेड 23-04 से विजेता रहा। सातवां मैच स्टेडियम बायज बनाम आल सेन्ट स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम बायज टीम 45-40 विजेता रही। निर्णायको की भूमिका में शैलेन्द्र सोनी, हरेन्द्र प्रताप शर्मा, श्यामवीर सिंह , मनीष वर्मा, नमन, आशीष वर्मा, मंगत राम, पंकज कुमार, हिमांशु गुप्ता, शुभम शर्मा, अयन्त राना, उमेश साहू एवं कन्हैया पाठक। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने दी।