आगरा, 24 जुलाई। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त, 2025 को मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्म दिवस को “खेल मास के रूप में इस कार्यालय द्वारा मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत खेल निदेशालय के तत्वावधान में जूनियर बालक/बालिका वर्ग में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर प्रात-09.00 बजे से किया जाना प्रस्तावित है।
बास्केटबाल जूनियर बालक 31 जुलाई से 2 अगस्त तक, बैडमिंटन जूनियर बालक-बालिका 1 से 3 अगस्त, जूनियर बालिका कबड्डी 1 से 3 अगस्त, हाकी जूनियर बालक 13, 14 अगस्त, ताईक्वांडो 13, 14 अगस्त, एथलेटिक्स 13, 14 अगस्त दोनों वर्ग, जिमनास्टिक 18 से 20 अगस्त,फुटबाल बालक 18 से 20 अगस्त, वालीबाल 18 से 20, तलवारबाजी 21,22, शूटिंग 21,22, जूडो, कुश्ती 24,25 अगस्त को होगी।
जनपद आगरा के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अपील की जाती है कि वे अपने विद्यालय से उक्त प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने हेतु अधिक से अधिक बालक/बालिका खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षक के साथ निर्धारित समय में भेजने की कृपा करें जिससे उक्त प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक टीमें प्रतिभाग कर सकें। प्रतियोगिता में टीमों की प्रविष्टिी निःशुल्क है. खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु मो०न०-मुकेश अग्रवाल प्रधान सहायक-9258720765 एवं पुष्पाल सिंह कनिष्ठ सहायक- 9412171242 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा संजय शर्मा ने दी।