दुकानदारों पर ताबड़तोड़ जुर्माना, कार्रवाई से बाज़ार में हड़कंप
आगरा। बसई मंडी क्षेत्र में शुक्रवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पॉलिथिन के उपयोग, सड़क पर कचरा फेंकने और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्ती दिखाई। टीम ने मौके पर ही कई दुकानदारों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला। कार्रवाई के दौरान बाजार में हड़कंप मचा रहा।
प्रवर्तन दल की टीम ने पाया कि कई दुकानदार अब भी प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग कर रहे थे, जबकि नगर निगम द्वारा लगातार जागरूकता और चेतावनी दी जा चुकी है। इसके अलावा कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन नहीं रखे थे और सड़क पर खुले में कचरा फैलाते पाए गए। फुटपाथ पर अवैध रूप से रखा सामान भी मौके पर हटवाया गया।
अभियान का नेतृत्व एसएफआई योगेंद्र कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। चेतावनी के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित पॉलिथिन और खुले में कचरा फैलाने पर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। टीम ने दुकानदारों से अपील की कि वे नगर निगम के निर्देशों का पालन करते हुए स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग करें।
