आगरा , 13 नवंबर। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगरा मंडल के आगरा –बांदीकुई रेल खंड पर स्थित अछनेरा – चिकसाना के मध्य फाटक सं०- 20 (किमी 27/12-13) पर अनुरक्षण का कार्य दिनांक 18.11.2024 से 19.11.2024 तक किया जाना है | यह कार्य समपार पर सडक यातायात रोके बिना नहीं किया जा सकता है । यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।
रेल प्रशासन द्वारा अनुरक्षण का कार्य दिनांक 18.11.2024 को सुबह 07:00 बजे से दिनांक 19.11.2024 शाम 19:00 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा | गेट बन्द के दौरान रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात का वैकल्पिक मार्ग फाटक संख्या -21 एवं एलएचएस न. 19 से होकर गुजारने की व्यवस्था की गयी है |
जन-साधारण से अनुरोध है कि उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करे |