आगरा, 9 जनवरी। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि ईदगाह – बयाना रेल पथ पर स्थित समपार सं. 17 किमी 16/1-2 नगला तुला – बंशी पहाडपुर के मध्य अनुरक्षण का कार्य दिनांक 11.01.2024 से 14.01.2024 तक होना है | यह कार्य समपार पर सडक यातायात रोके बिना नहीं किया जा सकता है । यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।
रेल प्रशासन द्वारा अनुरक्षण का कार्य दिनांक 11.01.2024 से सुबह 09.00 बजे से दिनांक 14.01.2024 शाम 06.00 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा | गेट बन्द के दौरान रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात का वैकल्पिक मार्ग समपार सं-17 से गुजरने वाले वाहनों को समपार सं-16 व फाटक सं.- 14 अथवा नगला तुला पर बने अंडर पास सं-15 से गुजारने की व्यवस्था की गयी है|जन-साधारण से अनुरोध है कि उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करे |