मंडलीय माध्यमिक बैडमिंटन में मैनपुरी के बालक बने चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 4 अक्टूबर। एकलव्य स्टेडियम के बैडमिण्टन हॉल में आयोजित की गई 67वीं माध्यमिक विद्यालय आगरा मंडलीय अंडर 14 एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिका बैडमिण्टन प्रतियोगिता के बालक अंडर 19 वर्ष फाइनल मुक़ाबले में मैनपुरी ने फ़िरोज़ाबादको 2-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।बालक अंडर 14 वर्ष फाइनल मुक़ाबले में मैनपुरी ने फ़िरोज़ाबाद को 2-0 से हराकर विजेता शील्ड पर कब्जा किया। बालिका अंडर 19 वर्ष फाइनल मुक़ाबले में मैनपुरी ने मथुरा को 2-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। बालिका अंडर 14 वर्ष फाइनल मुक़ाबले में मैनपुरी ने फ़िरोज़ाबाद को 2-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में चारों जनपद आगरा,मथुरा,फ़िरोज़ाबाद व मैनपुरी की टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण श्री रत्न मुनि जैन इं0का0 के प्रधानाचार्य डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ यतेन्द्र पाल सिंह, कुलदीप जैन व जॉर्ज मसीह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं शील्ड प्रदान कर किया गया।  इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, संजय नेहरू, चौधरी हरपाल सिंह चाहर,पंकज कुमार,रवि प्रकाश,ब्रजेन्द्र भारद्वाज, सौरभ गुप्ता,केपी सिंह यादव,राम प्रकाश यादव,राजेश गुप्ता,विनीत त्यागी, नवीन वशिष्ठ, लेखराज सिंह व अरुण सिंह आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने मैं अपना अहम योगदान दिया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में सौरभ गुप्ता,रावी प्रकाश,प्रदीप जयंत,आरिफ़ आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *