आगरा, 11 सितंबर। भगत कंवर राम हायर सेकेंडरी स्कूल के संयोजन में जनपदीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता बालक वर्ग का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर आगरा पर किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. चतुर सिंह व जिला कीड़ा प्रभारी रीनेश मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सर्व श्री राजेश गुप्ता, पंकज कश्यप ,के पी सिंह, अरुण कुमार ,संजय पाहुजा ,प्रियंका यादव उपस्थित रहे।
14 वर्ष वर्ग में विजेता खिलाड़ी – रोहित, देव कुमार, ध्रुव, मोहम्मद जुनेद, हरसुम, युवराज, सुमित।
17वर्ष वर्ग में विजेता खिलाड़ी – गौरव कुमार, सनी, फैजान, अर्पित, फैजान,
19वर्ष वर्ग विजेता खिलाड़ी- मोहित कुमार, लकी यादव, जगमोहन, हरेश कुमार।
ओवर ऑल विजेता- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज आगरा।
ओवरऑल उपविजेता – भगत कंवर राम हायर सेकेंडरी स्कूल आगरा। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य डा. चतुर सिंह व जिला व्यायाम शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरपाल सिंह चाहर ने किया। प्रतियोगिता का संचालन पंकज शर्मा किया । निर्णायक प्रमोद कुमार, नेत्रपाल सिंह, राहुल व दीपांशुर रहे।