आगरा, 20 अगस्त। संयुक्त किसान आंदोलन के बैनर तले 30 किसान संगठन एकजुट हुए । अखिल भारतीय संस्कृत शोध संस्थान परी चौक ग्रेटर नोएडा पर हुई
बैठक का संचालन सुनील फौजी ने की। जबकि अध्यक्षता गुरनाम सिंह ने की। आगरा के किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बैठक में कहा कि पूरे देश का किसान जमीन अधिगृहण से परेशान है । सिस्टम सुधार संगठन के अंशुमान ठाकुर ने कहा जमीन अधिगृहण के खिलाफ दिल्ली में आर पार का आंदोलन होगा। केंद्र सरकार की नीतियां सही नही हैं। दो अक्टूबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर महापंचायत होगी। जिसमें आगरा के किसान नेता श्याम सिंह चाहर अनशन करेंगे। यह जानकारी किसान नेता ने विज्ञप्ति में दी।
किसान नेता रमेश दलाल ने कहा किसानों की जमीन को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पूजी पतियों को देने में लगी है। इसके लिए किसानों को मुआवजा भी ठीक से नहीं मिल रहा है। किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि किसानो का शोषण बंद कर दें ।कानून का पालन करें इसके लिए किसान एक जुट हो रहे हैं।बैठक में सुनील फौजी ,भूपेंद्र नागर ,सचिन, अवनीश कुमार, युवराज, राहुल मेगराज, अजयवीर गुजर ,नरेंद्र , सुदेव सिंह ,अनेक खुराना ,मनोज कुमार रघुनाथ शर्मा ,विश्मवर सिंह, सुधीर चौधरी समेत सैकड़ों किसान नेता मौजूद थे।