आगरा, 23 सितंबर। नगर निगम प्रशासन की चेतावनी के बाद भी सड़कों के किनारे से अतिक्रमण न हटाये जाने पर नगर निगम की ओर से आज की गई कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट नगर में दर्जनों की संख्या अवैध रुप से रखे गये खोखों और अस्थाई निर्माणों को ध्वस्त करा दिया गया। निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
ट्रांसपोर्ट नगर के प्रवेश और निकलने वाले मार्ग के दोनों ओर खोखे आदि लगाकर बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अस्थाई रुप से अतिक्रमण कर लिया था। वाहनों की मरम्मत आदि का काम करने वाले दुकानदारों ने दुकानों के आगे लंबे लंबे टिनशेड निकालने के साथ ही मरम्मत को आये वाहनों को रास्ते में खड़ा लिया था। इससे मार्ग संकरा हो गया था। वहीं मार्ग पर रेहड़ी और ठेल धकेलों पर खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के कारण यहां से आने व जाने वाले वाहनों को भारी दिक्कत हुआ करती थी। वाहन चालकों और यहां के कारोबारियों का कहना था कि इससे हमेशा हादसों की आशंका भी बनी रहती है। इसी को मद्देनजर रखकर रविवार को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रवर्तन प्रभारी डाक्टर अजय सिंह,एसएफआई वाहन संजीव यादव और सह प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन स्वदेश यादव ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पुलिस चौकी के समक्ष स्थित पार्क में इन दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें चेतावनी दी थी कि वे स्वयं अवैध रुप से बनाई गयीं दुकानों और अतिक्रमण को हटा लें। 24 घंटे के उपरांत नगर निगम अतिक्रमणों को ध्वस्त करा देगा। नियत समय बीतने के उपरांत भी अधिकांश दुकानदारों ने चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर निगम की टीम ने जेसीबी की सहायता से सड़क किनारे रखे खोखे, दुकानों के बाहर निकाली गई टिनशेड और अस्थाई प्रकृति के अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। शाम के समय निगम के प्रवर्तन दल ने एमजी रोड से भी अतिक्रमण हटवाए जिससे ठेल धकेल लगाकर सामान बेचने वालों में हड़कंप मचा रहा।