आगरा, 17 जून। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार बरेली शहर के महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के इंडोर हॉल में खेली जा रही 42वीं ऑफिसियल जूनियर (फाइट), 39वीं ऑफिसियल सब जूनियर (फाइट) उत्तर प्रदेश (बालक एवं बालिका) राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा के माधव गौतम ने सब जूनियर बालक वर्ग के अंडर 23 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया।
ज़िला ताइक्वान्डो संघ, आगरा सचिव एवं इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा के अनुसार माधव गौतम उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में 23 से 25 जून 2025 तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 42वीं ऑफिसियल (फाइट) एवं 39वीं ऑफिसियल (फाइट) सब जूनियर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता
में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेगा।