एलवीएम एकेडमी और भिवानी हरियाणा की टीमें सेमीफाइनल में पहुँची

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार
13वीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट
झाँसी, 3 फरवरी।13वीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट में आज खेले गए क्वाटर फाइनल मैचों में हॉकी भिवानी,हरियाणा और एलवीएम हॉकी एकेडमी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुँच गई।  शनिवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा ने ओलंपियन भास्करन हॉकी अकेडमी को एकतरफा मैच में 6-1से पराजित कर सेमीफइनल में प्रवेश किया।हरियाणा टीम के लिए अंकित ने 11वे,58 वे मिनट में,अमन ने 15 वे मिनट में और कप्तान सचिन ने 26वे,46वे और 54 वे मिनट में गोल किए।जबकि तमिलनाडू की ओर से 57 वे मिनट में सूर्या ने एक मात्र गोल किया।मैच के रेफरी रूपेंद्र व अमित गुप्ता रहे।
पहले क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ.जी.एस.एवं डॉ. ऊषा अर्गल ने भिवानी,हरियाणा के अंकित को मेन आफ द मैच में अल्फा ग्रेफाइड हॉकी प्रदान की।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में एलवीएम हॉकी एकेडमी,झाँसी ने OTHL दिल्ली को कांटे के मुकाबले में 2-1 से  पराजित कर टूर्नामेंट के अंतिम चार टीमों में जगह बनाने वाली दूसरी टीम रही।झांसी को 15वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को रोहित कुशवाहा ने गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त दिलाई।मैच के तीसरे क्वार्टर में 44 वें मिनट में ऋषभ कुशवाहा ने बेहतरीन मैदानी गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।मैच खत्म होने से एक मिनट पहले दिल्ली के आकाश मांझी ने फील्ड गोल कर हार के अंतर को कम कर 2-1कर दिया।मैच में रेफरी राजेन्द्र चौधरी व अविनाश राजावत रहे। इस मैच के मुख्य अतिथि जे.पी.गुप्ता (एम.डी. आर,वी,एम,सी ),रमेश राय आबकारी ठेकेदार एवं डॉ. मयंक बंसल ने झांसी के गोलकीपर को मैन ऑफ द मैच का पृरुस्कार प्रदान किया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर  राजेश विहारी  जबकि टैक्निकल टैविल पर सुनीता तिवारी, सतीश चन्द व विनम्र खण्डकर रहें।कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा व आफाक अहमद ने एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेंद्र गोस्वामी, स्नेहल खंडकर, शैलेन्द्र नारायण,दीपेंद्र नारायण, जे.पी.तिवारी,अशोक ओझा,हिकमत उल्ला, इब्राहिम खान, सुनील कुशवाहा,संजय,अजय, एस के सूरी, नोवत सिंह,हीरालाल कुशवाहा,बृजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहें।
  दिनांक 4 फरवरी, 2024 को  दोपहर 1.30 बजे से दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।पहला मैच 1.30 बजे स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ vs स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई. दूसरा मैच 3 बजे स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी vs ग्वालियर हॉकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *