
आगरा। खेल निदेशालय,उप्र एवं उत्तर-प्रदेश टेबल टेनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में समन्वय से आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशीय सीनियर पुरूष/महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दीपक मोहन रक्षा सम्पदा अधिकारी आगरा परिक्षेत्र को संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया तथा राजेश यादव, सहायक प्रशिक्षक ने बैच लगाकर मुख्य अतिथि का हर्दिक अभिनन्दन किया तथा साहिल कुमार द्वारा बैज लगाकर मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनन्दन किया गया ।मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को आशीष वचन दिये जाने के पश्चात प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के चीफ रेफरी डा.अल्का शर्मा, संयुक्त सचिव भारतीय टेबल टेनिस संघ, हरदीप सिंह, साहिल कुमार आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 12 मण्डल एवं 01 छात्रावास सहित कुल 13 टीमो में 78- बालक तथा 60-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के चीफ रेफरी डा.अल्का शर्मा, संयुक्त सचिव भारतीय टेबल टेनिस संघ, हरदीप सिंह, साहिल कुमार आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 12 मण्डल एवं 01 छात्रावास सहित कुल 13 टीमो में 78- बालक तथा 60-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
आज प्रतियोगिता के पुरूष टीम चैम्पियनशिप में पहला मैच आगरा छात्रावास बनाम मिजापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 3-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच गोण्डा मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर मण्डल की टीम 3-0 से विजयी रही। तीसरा मैच आगरा छात्रावास बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास की टीम 3-0 से एकतरफा विजयी रही। चौथा मैच झांसी मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वराणसी की टीम 3-0 से विजयी रही। पांचवा मैच लखनऊ मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 3-0 से विजयी रहा। छठा मैच अयोध्या मण्डल बनाम मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या मण्डल की टीम 3-2 से विजयी रही। सातवा मैच कानपुर मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर मण्डल की टीम 3-1 से विजयी रही। आठवां मैच आगरा मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 3-1 से विजयी रहा।
महिला टीम चैम्पियनशिप में पहला मैच लखनऊ मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल की टीम 3-0 से विजयी रही। दूसरा मैच प्रयागराज मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज मण्डल की टीम 3-1 से विजयी रही। तीसरा मैच वाराणसी मण्डल बनाम मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम 3-0 से विजयी रही। चौथा मैच लखनऊ मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल की टीम 3-0 से विजयी रही।
चीफ रेफरीः- डा0अल्का शर्मा, सयुक्त सचिव भारतीय टेबल टेनिस संघ,
श्री गर्ग ऋषि, सारिक खान, नितेश कुमार, शौर्या बसंल, देवांश, सुश्री सोम्या राठौर, भव्य, आर्यन चौधरी, प्रिंस गुप्ता, साहिल कुमार द्वारा निर्णायकों की भूमिका में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन- हरदीप सिंह, जिम प्रशिक्षक के द्वारा किया गया।