आगरा। नगर निगम प्रशासन की ओर से भगवान टाकीज चौराहे के आसपास अभियान चला कर दर्जनों की संख्या में इधर उधर खड़ी ठेल धकेल और दुकानों के आगे किये गये अवैध निर्माण, होर्डिंग विज्ञापन पट आदि को हटवाया। जोनल अधिकारी अवधेश कुमार और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। भगवान टाकीज चौराहे के आसपास भारी अतिक्रमण होने की वजह से यहां पर पूरे दिन जाम की स्थिति रहती हैै। रही बची कसर को सड़कों पर ठेल धकेल पर सामान रखकर बेचने वाले पूरी कर देते हैं। यहां पर अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग लगातार लोगों के द्वारर निगम प्रशासन से की जा रही थी।
