प्राथमिक विद्यालय बिछिया में एल.एल.एफ. टेन ईयर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित

Press Release उत्तर प्रदेश

भदोही, 14 दिसंबर। लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जनपद भदोही के विकासखंड डीघ के प्राथमिक विद्यालय बिछिया में एल.एल.एफ. टेन ईयर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा अलग-अलग ग्रुपों में चित्रकारी , निबंध प्रतियोगिता कहानी लेखन प्रतियोगिता कहानी सुनाना एवं ओरिगामी गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अपने-अपने ग्रुप में एवं व्यक्तिगत चित्रकारी करना, कहानी लेखन कार्य, ओरिगामी, बड़े समूह में कहानी सुनाई गई। शिक्षकों द्वारा बच्चों द्वारा किए गए कार्य को अवलोकन किया स्वस्थ प्रतियोगिता के तहत 10 बच्चों का चयन किया गया। जिनको बड़े समूह में पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम बहुत ही आनंददायक मनमोहक रहा । एल एल एफ प्रतिनिधि  सुखेश कुमार द्वारा लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन की 10 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला।
ब्लॉक स्तर से अकादमिक रिसोर्स पर्सन  संदीप कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि एलएलएफ द्वारा इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक एवं सृजनात्मक का विकास होता है। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर विद्यालयों में होते रहना चाहिए। नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि बच्चों के साथ इस तरह के आयोजन से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा में निखार आता है। इस तरह के आयोजन के लिए एल.एल.एफ. का बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रधानाध्यापक  अनिल कुमार द्वारा बच्चों को कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने एवं एल.एल.एफ की पूरी टीम तथा ब्लॉक अकादमिक समन्वयक सुखेश कुमार को स्थानीय विद्यालय में इस तरह आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं विनोद कुमार पाल, कंचनलता, सलोनी गुप्ता, मंजू यादव श्रेया मौर्या, प्रियंका द्वारा बच्चों का कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया ।इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *