भदोही, 31 जनवरी। क्षेत्र खंड शिक्षा कार्यालय वहीदा नगर, डीघ में हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी ब्रजेश नारायण त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नन्हे बच्चे का संवारने की जिम्मेदारी शिक्षक व आंगनबाड़ी की है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री एवं हैंड पंप बनवाने का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव ने कहा कि देश डिजिटल युग हो गया है। शिक्षा विभाग को आंगनवाड़ी विभाग तालमेल से ही मजबूती होगी । छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। बच्चों की शिक्षा से ही निपुण भारत की कल्पना पूर्ण करने का सपना हो साकार होगा, जब अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सरिता ने कहा कि नई शिक्षा के नीति आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी है, सभी कार्यों के साथ इच्छा पर ध्यान दें। नन्हे बच्चे का आगमन आंगनबाड़ी से ही होता है। आंगनबाड़ी अपने क्षेत्र की सभी जानकारी रखें। इस मौके पर सरस्वती, वंदना,वैष्णो देवी, अंकित, सुधा, ममता, स्वाती यादव मौजूद रहीं।डांस सबीना व श्वेता ने किया। 75 निपुण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह अपार आईडी 100 प्रतिशत क्रिएट करने वाले विद्यालय को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह, प्रदीप वर्मा एआरपी प्रकाश तिवारी, रामेश्वर, दीपेंद्र तिवारी ,यस आर जी, रत्नेश पांडेय इंदुचंद पांडेय, अरुण दुबे, ऋचाचतुर्वेदी, उत्कर्ष सिंह, सूर्यमणि शुक्ला, मुस्ताक अहमद, संजय पांडे, संदीप कुमार, अनिल सिंह, नीलेश त्रिपाठी, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।
