आगरा-13 मार्च। अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र सख्या-64/ भा०नि०आ०/पंत्र/टेर/उ०अ०-III-उ०प्र०/2023 (सम्भाजन) दिनांक 06 मार्च, 2024 के सन्दर्भ में जनपद आगरा द्वारा 94-बाह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल सख्या 355-पू०मा०वि० पुरा दसू कं०न0-1 के संशोधन प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया हैं, प्राप्त अनुमोदन के अनुसार वर्तमान में उक्त मतदेय स्थल के स्थान पर 355- प्रा०वि० खिलावली क०नं0-1 अनुमोदित हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थल की सूची आम जनता के निःशुल्क निरीक्षण हेतु संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, आगरा में उपलब्ध हैं।