आगरा। जगनेर रोड मुख्य मार्ग पर संचालित शराब ठेके के बगल में संचालित केंटीन पर प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग किया जा रहा था। इसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने नगर निगम अधिकारियों से की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए केंटीन में उपयोग किये जा रहे प्लास्टिक के गिलासों को जब्त कर ठेका संचालक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी।
लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के उपरांत एस एफ आई प्रदीप गौतम ने प्रवर्तन दल के साथ ठेके पर संचालित कैंटीन पर छापा मारा वहां पर बड़ी संख्या में लोग प्लास्टिक के गिलासों में शराब पीते हुए पाये गये। इस पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कैंटिन में रखे प्लास्टिक के गिलासों को जब्त कर लिया। इसके अलावा नरीपुरा में सागर वाली गली में स्थानीय पार्षद अजय गोस्वामी की शिकायत पर नालियों पर पत्थर रखकर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान गंदगी अतिक्रमण और प्लास्टिक के उपयोग पर जुर्माना लगाकर 13 हजार रुपये वसूल किये गये। कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा।