श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया , आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ. प्र. की अध्यक्षता में राजस्व विभाग तथा राजस्व अभिलेखों के अद्यतनीकरण की समीक्षा बैठक संपन्न
आगरा.09 दिसंबर। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ. प्र. श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया की अध्यक्षता में राजस्व विभाग तथा राजस्व अभिलेखों के अद्यतनीकरण हेतु सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में रियल टाइम खतौनी खातेदारों के अंश निर्धारण, राजस्व संहिता की धारा 24, धारा 34, धारा 80, धारा 67 व धारा 116 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में निर्देशित किया कि किसी भी राजस्व न्यायालय में शून्य निस्तारण न रहे, जिन न्यायालयों में सक्षम अधिकारी नहीं हैं वहां एसीएम को प्रभार देकर लंबित वादों का निस्तारण किया जाए कोई भी कोर्ट बंद न रहे। बैठक में लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक स्तर पर लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा कर निर्देशित किया गया तथा आय, हैसियत, आदि प्रमाण पत्रों को समयावधि में जारी करने तथा स्वामित्व योजना की समीक्षा की गई। बैठक में मा.आयुक्त महोदया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरौनी की तरह शहरी क्षेत्रों में भी सर्वे कर घरौनी बनाए जाने हेतु कार्य प्रगति पर है। मा.आयुक्त महोदया ने प्रत्येक तहसील में 02 पैमाइस टीम का चयन करने के निर्देश दिए, जिससे कि पैमाइस का कार्य समय से किया जा सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही लेखपालों को भूमि मापन हेतु आधुनिक, डिजिटल नवीन उपकरणों हैंड रोवर्स आदि से सुसज्जित किए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है, इस हेतु उपकरणों के संचालन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने रिक्त पदों के अधियाचन समय से भेजने, तहसील के साथ साथ जनपद के रिकॉर्ड रूम में रखे जाने वाले अभिलेखों को स्कैन कर अपलोड करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी सहित सभी उप जिला मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार आदि मौजूद रहे।