जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आगरा.25.10.2024/ जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि छात्रवृत्ति योजना से सम्बन्धित 9वीं व 10वीं में आवेदन पत्र कम प्राप्त हुए हैं, जिसकी वजह से शासन द्वारा छात्रों हेतु आवेदन की तिथि 30 अक्टूबर तक कर दी गई है, अब तक कुल 4535 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं, उन्होंने बताया कि जिन छात्रों के बैंक खाते हैं वह अपने खातों को एनपीसीआई से सम्बद्ध करा लें तथा जो छात्र अपने नये बैंक खाते खुलवा रहे हैं वह भी अपने खातों को एनपीसीआई से सम्बद्ध करा लें। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह छात्रवृत्ति से सम्बन्धित विभिन्न तिथियों का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करायें, जिससे छात्रों को तिथियों की जानकारी हो और वह योजना का लाभ ले सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों से अपेक्षा व्यक्त की कि वह किसी भी स्तर पर हार्ड कॉपी न दें, क्योकि पूरी प्रक्रिया आनलाइन है तथा छात्रवृत्ति की धनराशि भी डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी जायेगी।
बैठक में विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन से लेकर छात्रवृत्ति प्राप्त होने तक की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गये कि सभी संस्थानों को पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई जाए, जिससे वह प्रक्रिया को पूर्ण कराने में सहयोग कर सकें, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सम्बन्धित संस्थानों से लिखित रूप में समस्या को प्राप्त कर उनका निस्तारण कराया जाए और उनकी जिज्ञासाओं का भी निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आवेदन के अन्तिम तिथि से पूर्व एक बार पुनः समन्वय बैठक का आयोजन कर छात्रवृत्ति प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं को निस्तारित करते हुए अधिक से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ओ०बी०सी० के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खातें में सीधे अन्तरित की जायेगी। जिसमें छात्रों को बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन०पी०सी०आई से मैपिंग कराना अनिवार्य है एवं जनपद में संचालित दशमोत्तर संस्थाओं को जिला समाज कल्याण अधिकारी, आगरा के कार्यालय में प्रधानाचार्य/प्राचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी द्वारा के०वाई०सी०/बायोमैट्रिक उपस्थित होकर की जानी है तथा जनपद स्तर पर 26 संस्थाओं में संचालित ग्रुप-01 कोर्स में दैनिक उपस्थिति आधार आधारित बायोमैट्रिक/फेस ऑथन्टिकेशन के माध्यम से की जानी है। उपस्थिति 75 प्रतिशत के कम होने पर सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान नही किया जायेगा। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जनपद में संचालित समस्त सस्थाओं को दिशा-निर्देश प्रदान किये गये कि सम्बन्धित संस्थाओं को यह निर्देशित कर दिया जाये कि आपकी संस्था में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं से छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।