देवीराम हॉकी में शुरू हुए लीग मुकाबले, केआर बीडी जैन और एमडी जैन दूसरे दौर में, कैंट कॉलेज ने भी ड्रा खेला

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
सोमवार को खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि।

आगरा, 10 जून। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही देवीराम अग्रवाल स्मृति हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को लीग मुकाबलों की शुरुआत हुई। केआर कॉलेज, बीडी जैन और एमडी जैन कॉलेज की टीमों ने दूसरे दौर में जगह बना ली। कैंट कॉलेज ने भी ड्रा खेलते हुए अपनी संभावनाओं को जीवित रखा।
प्रतियोगिता के चौथे दिन लीग का पहला मुकाबला महिला वर्ग में केआर कॉलेज और शारदा शार्क के मध्य खेला गया, जिसमें केआर कॉलेज ने शारदा शार्क को 4-2 पराजित किया। केआर कॉलेज की तरफ से दो गोल बुलबुल और दो गोल पूजा ने किये। शारदा शार्क की तरफ से दो गोल वंशिका ने किये।
दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में कैंट इंटर कॉलेज बनाम केआर मथुरा के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमें 5-5 गोलों की बराबरी पर रहीं। कैंट इंटर कॉलेज की तरफ से तीन गोल आजम और दो गोल सकलेन ने किये। केआर कॉलेज तरफ से 2 गोल अभिषेक और 3 गोल चंद्रप्रकाश ने किए।तीसरा मुकाबला महिला वर्ग में बीडी जैन कॉलेज आगरा और बीएसए कालेज मथुरा के मध्य खेला गया, जिसमें बी डी जैन ने बीएसए को 3-1 से पराजित किया। विजयी टीम की तरफ से शिक्षा, शिवानी और पूजा ने 1-1 गोल किए। बीएससी की तरफ से ममता ने 1 गोल किया।लीग का चौथा मुकाबला पुरुष वर्ग में एमडी जैन बनाम शारदा शार्क के मध्य खेला गया। एमडी जैन ने शारदा शार्क को 7-1 से पराजित किया। एमडी जैन की तरफ से 3 गोल दिनेश ने, 2 गोल मनीष ने, 1-1 गोल अभिषेक और नितिन ने किया। शारदा सार्क की तरफ से एक गोल खलील ने किया।
मुख्य अतिथि कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय प्रभारी कुलविंदर सिंह और राजेश्वर मंदिर के अध्यक्ष डीके वशिष्ठ थे। इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी और शाहतोश गौतम, ललित पाराशर, डॉ जयशंकर यादव, सुधीर नारायण, प्रियंक अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, फारूक शेख, प्रशांत शुक्ला, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। मैचों के निर्णायक प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली, रश्मि, आशा, मधु, सृष्टि उपाध्याय रहे।
कल के मैचः आयोजन सचिव आयोजन सचिव संजय गौतम के अनुसार मंगलवार को लीग के दूसरे दिन के मैच इस प्रकार हैं – पहला मैच महिला वर्ग में शारदा शार्क बनाम बीडी जैन, दूसरा मैच पुरुष वर्ग में शारदा शार्क बनाम कैंट इंटर कॉलेज, तीसरा मैच महिला वर्ग में केआर मथुरा बनाम बीएसए कॉलेज मथुरा और चौथा मैच पुरुष वर्ग में एमडी जैन बनाम केआर मथुरा के मध्य खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *