ग्राम भागूपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र भागूपुर का शिलान्यास एवं 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाॅटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत गर्म पका भोजन परोसकर जनपद में योजना का शुभारम्भ किया गया

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा 24 नवंबर।आज जनपद अयोध्या में मुख्यमंत्री  के कर कमलों द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के 3401 आं0बा0 केन्द्रों का शिलान्यास एवं प्रदेश के समस्त आं0बा0 केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों हेतु हाॅटकुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में जनपद आगरा में मा0 विधायक श्री धर्मपाल सिंह एवं ब्लाक प्रमुख श्री आशीष कुमार द्वारा बाल विकास परियोजना खन्दौली के अन्तर्गत ग्राम भागूपुर में आं0बा0 केन्द्र भागूपुर का शिलान्यास एवं 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाॅटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत गर्म पका भोजन परोसकर जनपद में योजना का शुभारम्भ किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के 2982 आं0बा0 केन्द्रों पर हाॅटकुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत आं0बा0 केन्द्रों पर पंजीकृत 03 वर्ष से 06 वर्ष के 140276 बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के तहत निर्धारित मैन्यू अनुसार गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के सफल संचालन की जिम्मेदारी समस्त सी0डी0पी0ओ0, मुख्य सेविका एवं आं0बा0 कार्यकत्रियों की होगी। किसी भी प्रकार की शिकायत या त्रुटि मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। आं0बा0 कार्यकत्री द्वारा भोजन करने वाले बच्चों की संख्या प्रत्येक दिन पोषण ट्रैकर ऐप पर फीड की जायेगी, जिससे सतत निगरानी हो सके। मा0 विधायक द्वारा कहा गया कि यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित है। जनपद स्तर पर इसे बेहतर क्रियान्वयन किया जाये। ब्लाक प्रमुख द्वारा यह अपेक्षा की गयी कि बच्चे देश का भविष्य हैं। अतः उनको पौष्टिक भोजन कराये जाने के साथ ही आं0बा0 केन्द्रों पर अच्छी शिक्षा उपलब्ध करायी जाये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम प्रधान, मुख्य सेविका, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र, आं0बा0 कार्यकत्री एवं समस्त ग्राम वासी व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *