प्रो. एस.पी. सिंह बघेल केन्द्रीय राज्यमंत्री, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार व डॉ. धर्मपाल सिंह विधायक, एत्मादपुर ,मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के द्वारा सम्पन्न हुआ, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत यमुना ब्रिज स्टेशन पर एफओबी का प्रावधान
आगरा, 5 मार्च। यमुना ब्रिज स्टेशन पर 03 मीटर चौड़ा लगभग 8.30 करोड़ रुपए की लागत से नया रेलवे फुट ओवरब्रिज यानी एफओबी बनाया जाएगा। आज यमुना ब्रिज स्टेशन पर सीढ़ियों और रैंप के साथ नए फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान का शिलान्यास प्रो. एस.पी. सिंह बघेल केन्द्रीय राज्यमंत्री, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार व डॉ. धर्मपाल सिंह विधायक, एत्मादपुर,मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
पहले सिर्फ बड़े स्टेशनों पर ही फुट ओवर ब्रिज या एफओबी (एफओबी) दिखते थे। अब तो छोटे स्टेशनों में भी फुट ओवर ब्रिज बनाया जाने लगा है। इस एफओबी के बनने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में सहूलियत होगी।इसके बनने से यात्रियों को रेल ट्रैक पार कर प्लेटफार्म तक जाने से छुटकारा मिल जायेगा । यमुना ब्रिज स्टेशन पर सीढ़ियों और रैंप के साथ नए फुट ओवर ब्रिज बनने से आम पब्लिक और यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल , अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी वीरेंद्र वर्मा , रेलवे अधिकारी ,जेडआरयूसीसी, डीआरयूसीसी,एसआरयूसीसी सदस्य, रेलवे कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता, मीडिया, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |