उत्तर प्रदेश की लाव्या मगन ने अंडर-20 किग्रा में जीता कांस्य पदक

स्थानीय समाचार

41 वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय जूनियर एवं 38वीं सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू
आगरा, 8 सितंबर। शहर के होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा के इंडोर हॉल में ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ एवं ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के सहयोग से 8 से 10 सितंबर तक 41 वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय जूनियर एवं 38वीं सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उदघाटन ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष  फ़िरोज़ अहमद (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट), महासचिव  प्रभात कुमार शर्मा (एडवोकेट,हाई कोर्ट) द्वारा किया गया ।
उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ महा सचिव अनिल कुमार,कोषाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा व अनीता शर्मा उपरोक्त अवसर पर उपस्थित थे।जिसमें पूरे देश के 700 से अधिक खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक कर्नाटक के थिरुमल  और असम के इमरानुल  के दिशा निर्देशन में पूरे देश के 35 निर्णायकों द्वारा कराई जा रही है।।

प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग,फाइट एवं पूमसे स्पर्धा में खेली जा रही है। जिसमें उड़ीसा,आसाम,पश्चिम बंगाल,तेलंगाना,झारखंड,पुडुचेरी,बिहार,राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश, सिक्किम,गुजरात,महाराष्ट्र,दादर &नगर हवेली& दमन & दीव, केरला,हिमाचल प्रदेश,मध्य प्रदेश,कर्नाटक,
उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ प्रदेश आदि की टीम प्रतिभाग कर रही हैं।

आज के अभी तक के परिणाम:-

-16 किग्रा-बालिका
स्वर्ण पदक-वादपाल्ले फ़ातिमा(आंध्र प्रदेश)
रजत पदक-सिद्धवी पंडित (राजस्थान)
कांस्य पदक-लाव्या मगन (उत्तर प्रदेश)

-20 किग्रा-बालिका
स्वर्ण पदक-प्रिया बेहेरा(उड़ीसा)
रजत पदक-काव्या सिंह(झारखंड)
कांस्य पदक-यूसाईं काव्या(तेलंगाना)
कांस्य पदक-के शशी रेखा(केरला)

समाचार लिखे जाने तक मुक़ाबले जारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *