ताजनगरी में खेरिया हवाई अड्डे के समीप बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, भूमि चिन्हित

Exclusive उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

एल एस बघेल, आगरा. 15 मई । ताजनगरी के निवासियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स स्टेडियम की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द ही पूरी होने जा रही है। इसके लिये न केवल जमीन की तलाश पूरी हो गयी है बल्कि इनडोर स्टेडियम का लेआउट भी बनकर तैयार हो गया है। उसमें कुछ संशोधन करने के निर्देश कल ही मंडलायुक्त द्वारा दिये गये हैं। आगरा में लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की मांग चल रही थी। कई सरकार आयीं और गयीं लेकिन ताजनगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम नहीं मिल सका। शहर के बाहरी ओर कई बार जमीन तलाशी गयीं , कभी मथुरा रोड पर तो कभी ग्वालियर रोड पर और कभी फिरोजाबाद रोड पर जमीन की तलाश की गयी लेकिन यह तलाश पूरी नहीं हो पायी।

जमीन की तलाश पूरी

अभी मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा इस कार्य में रुचि ली गयी।  जमीन मिली तो यह कहावत साबित हो गयी कि बगल में छोरा, जग में ढिंढोरा। खेरिया हवाई अड्डे और आगरा के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन आगरा कैट के बीच में खेरिया गेट पर जमीन की तलाश पूरी हो गयी। यह जमीन राज्य सरकार की बतायी गयी है। इस जमीन की नापतोल हो गयी है। इनडोर स्टेडियम के लिये इसे उपयुक्त  माना गया है। इसके लिये क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी द्वारा प्रस्ताव तैयार कराया गया है। हाकी एक्सपर्ट के रूप में भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान ओलंपियन जगवीर सिंह की मदद ली गयी है। काफी समय से इस जमीन पर काम चल रहा है। अभी हाल में तो यहां पर नगरनिगम का कूड़ा डाला जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण भी कर लिया गया है। जिसे हटा दिया जाएगा। इस जगह में पुलिस चौकी भी हाल ही में बनायी गयी है। एक अधिकारी का कहना है पुलिस चौकी को वहां से अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्रदेश अथवा केंद्र सरकार के मुखिया  लोकसभा चुनाव के बाद इसके शिलान्यास की औपचारिकता पूरी कर सकते हैं।

इंडोर स्टेडियम में एक-डेढ हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी

लघु सभागार में  मंगलवार को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरूआत में स्मार्ट सिटी आगरा के अन्तर्गत इंडोर स्टेडियम के प्रस्ताव ले आउट का प्रस्तुतीकरण किया गया। इंडोर स्पोर्ट्स फेसिलिटी, हाॅल, हाॅकी स्टेडियम और पार्किंग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि स्टेडियम में लगभग 300 लोगों के बैठने की क्षमता है। मंडलायुक्त ने कम से कम 1000-1500 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ इंडोर स्टेडियम के प्रस्ताव का ले आउट रिडिजायन करने के निर्देश दिए। आचार संहिता खत्म होने के बाद इस प्रस्ताव की निविदा इत्यादि संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।

ताजनगरी में एकमात्र स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में

वर्तमान में आगरा जैसे अंतरराष्ट्रीय शहर में केवल एक स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में है। वह भी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा नहीं उतरता। कई अखिल भारतीय टूर्नामेेंट  एकलव्य स्टेडियम में कराये गये। जिनमें क्रिकेट, हाकी, फुटबाल, बैडमिंटन आदि खेल शामिल हैं। भारत-पाक प्रदर्शनी हाकी  मैच एकलव्य स्टेडियम में कराया गया। लेकिन वहां का मैदान छोटा होने के कारण अंतरराष्ट्रीय मैचों से ताजनगरी हमेशा वंचित रही। इसका मलाल आगरा के खेलवासियों को हमेशा रहा। अब सब कुछ सामान्य रहा तो जल्द ही ताजनगरी को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम मिल जाएगा। जो ताजमहल वाले इस अंतरराष्ट्रीय नगर के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *