सेवा में,
श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा
विषयः सूचना अधिकारी अधिनियम 2005 के तहत सूचना देने के संबंध में
महोदय, जनहित में कृपया निम्न लिखित सूचना प्रदान करने की कृपा करें।
विज्ञापन संख्या-मु.चि.अ.-एनएचएम-संविदा चयन- 2024-25-80 दिनांक 21.1.25 के क्रम में आयोजित वाक-इन- इंटरव्यू में चयनित आयुष चिकित्सकों की सूची में आरक्षण का प्रतिशत तथा इंटरव्यू में बैठे अभ्यर्थियों की सूची मय पते के उपलब्ध करायी जाए।
1- साक्षात्कार के समय की समस्त अभ्यर्थियों की सूची मय पते के जिसमें नाम , पिता का नाम, जन्मतिथि, जिला और प्रदेश का नाम बताया जाए।
2- साक्षात्कार के समय उपस्थित अभ्यर्थियों की सूची।
3- साक्षात्कार में उपस्थित किस-अभ्यर्थी को कितने अंक मिले।जिन पर चयन सूची बनायी गयी
4- एस, एसटी, ओबीसी एवं सामान्य का आरक्षण किन -किन को मिला। उनके जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाएं।
5- प्रत्येक चयनित का नाम, पिता का नाम, पता पिन कोड सहित , शहर और जिला तथा राज्य का नाम बताया जाए।
6- सलेक्शन कमेटी के सदस्यों के नाम और पदनाम बताये जाएं।
उपरोक्त सूचना हेतु रुपये 10-00 का पोस्टल आर्डर सं. संलग्न है। उपरोक्त सूचना हेतु अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है तो कृपया सूचित करें। ताकि तदअनुसार भुगतान कर सकें।
संलग्न- उपरोक्तानुसार पोस्टलआर्डर मूल रूप में
दिनांक प्रार्थी
लाखन सिंह बघेल
पुत्र स्व.श्री छिद्दू सिंह बघेल
निवासी 51- 212 डी-30 के वी नगर खेरिया मोड़ ,आगरा (उप्र)
मो. न. 9837099521
