आगरा, 18 जनवरी। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति आगरा कोष से जिलाधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 18 से 20 जनवरी, 2024 तक अण्डर 14 वर्षीय बालक / बालिका वर्ग में 10 खेलों में (वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल, फुटबाल, हाकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबाल) जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर किया जा रहा है। आज वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल की बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा०हरि सिंह, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, आगरा एवं विशिष्ट अतिथि आदित्य कुमार, उपनिदेशक जिला युवा कल्याण विभाग को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया गया। इस अवसर पर सुधीर नरायन, सुप्रसिद्ध गजल गायक, महन्त योगेश पुरी, विनोद शीतलानी, चेयरमेन जिला बैडमिन्टन संघ आगरा, संजय गौतम, सचिव जिला हाकी संघ आगरा, राजीव सोई अध्यक्ष मास्टर हाकी आगरा, अमिताभ गौतम, रामलाल, श्रीमती मिनाक्षी पीपली, सुश्री कल्पना चौधरी, मो०खलील, श्रीमती सुमन, हेमन्त भारद्वाज, श्री अनुज कपूर, योगेश वर्मा, हरीश कुमार, विकास सविता आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री रीनेश मित्तल द्वारा किया गया।
अंडर-14 वालीबाल में बेन क्लब ने खंदौली वारियर को हराया। बैडमिंटन में अंकुर प्रताप ने स्वर्ण, पृथ्वी सिंह राणा ने रजत पदक जीता। डबल्स में अंकुर प्रताप , आदित्या चतुर्वेदी ने स्वर्ण पदक जीता। मिक्स डबल में अंकुर प्रताप,कनिष्का ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका बैडमिंटन में कनिष्का सग्रवाल ने स्वर्ण जीता।डबल्स में कनिष्का सग्रवाल , सोनम ने स्वर्ण पदक जीता। बालकों की हैंडबाल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक विजेता और एम डी जैन उपविजेता रहा। बालिका हैंडबाल में क्वीन विक्टोरिया ने सेंट फ्रांसिस को हराया।