आगरा, 26 अगस्त। हाकी के विश्वविख्यात खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को इस वर्ष खेल सप्ताह के रूप में मनाये जाने के फलस्वरूप खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आगरा में 22 से 29 अगस्त, 2023 खेल सप्ताह (खेल पखवाड़ा) मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा पर आज फुटबाल / मिनी फुटबाल, बास्केटबाल एवं हाकी खेल की पुरूष एवं महिला वर्ग की लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज फुटबाल / मिनी फुटबाल का उद्घाटन आर.एस.ओ. सुनील चन्द्र जोशी. द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा बिल्लू चौहान उपस्थित रहे।
आज खेले गये फुटबाल मैचों में जनपद की 11 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पहला मैच स्टेडियम ए बनाम के.बी.-3 के मध्य खेला गया। इसमें केवी-3 की टीम 3-0 से विजयी रही। दूसरा मैच डी. एफ.ए. बिगनर बनाम स्टेडियम सी के मध्य खेला गया। जिसमें डी०एफ०ए० की टीम 3-1 से विजेता रही। तीसरा मैच थ्राइव एकेडेमी बनाम स्टेडियम डी के मध्य खेला गया। जिसमें थ्राइव एकेडेमी की टीम 1-0 से विजयी रहीं। चौथा मैच सात्विक एफ.सी. बनाम डी. एफ. ए. आगरा-2 के मध्य खेला गया जिसमें डी०एफ०ए की टीम 2-0 विजेता रही। डी०एफ०ए० की ओर से अनमोल सिंह ने 02 गोल किये पांचचा मंच स्टेडियम बी बनाम के. वी. के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम बी की टीम 6-0 से विजेता रही स्टेडियम बी की ओर से अनीस विष्ट ने 02 हर्ष शर्मा अयान खान एवं कार्तिक ने 1-1 गोल किये छठवां मैच ब्राइव एकेडेमी बनाम डी. एफ. ए.-1 के मध्य खेला गया, जिसमें डी. एफ. ए. की टीम 3-1 से विजयी रहीं डी. एफ. ए. की ओर से सिद्धान्त कृष्णा और अयान ने गोल किये। सातवां मैच श्राइव 2 बनाम डी.एफ.ए. बिगनर के मध्य खेला गया. जिसमें डी. एफ. ए. बिगनर की टीम 3-0 से विजयी रही डी.एफ.ए. की और अक्षय खदान, शिवम नरवार एवं सौरभ सिंह ने गोल किये। आज के मैचों के निर्णायक योगेश वर्मा, अक्षय सिंह, जादू , संदीप सिंह, सुमित राजपूत एवं अभिषेक रहें।
आज खेले गये हाकी मैचों में महिला वर्ग का पहला मैच गोपीचंद शिवहरे बनाम बी. डी. जैन के मध्य खेला गया। जिसमें बी. डी. जैन 4-1 से विजयी रही। बी. डी. जैन की ओर से पूजा ने 02, कामिनी और आरती ने 1-1 गोल किये। दूसरा मैच दयालबाग बनाम कैण्ट क्लब के मध्य खेला गया. जिसमें कैट क्लब की टीम ने 2-1 से दयालबाग को शिकस्त दी। कैण्ट क्लब की ओर से बबीता और शगुन ने 1-1 गोल किये, वहीं दयालबाग की ओर से पूजा चाहर ने 01 मात्र गोल किया।
पुरुष वर्ग में पहला मैच जूनियर बॉयज बनाम इचीराकी के मध्य खेला गया, जिसमें जूनियर बॉयज की टीम 4-2 से विजयी रहीं। जूनियर बॉयज की ओर से रियाज एवं आजम ने 2-2 गोल किये वहीं विपक्षी टीम की ओर से अभिषेक एवं अंकित ने 1-1 गोल किये। दूसरा मैच ऑरेंज क्लब तथा फ्रैंड्स क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें फ्रैंड्स क्लब ने 6-5 से शिकस्त देकर विजय हासिल की। आज के मैच के अम्पायर प्रशान्त शुक्ला, अमित सक्सेना, शाहिद अली, आशा कुमारी, मधु कुमारी रहे। मैच का संचालन आगरा हाकी के सचिव संजय गौतम ने किया। आज के मैचों का उद्घाटन श्रीमती मीनाक्षी पोपली, वरिष्ठ खिलाड़ी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज बास्केटबाल (3×3) बालक एवं बालिका मैचों का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत बालक वर्ग में पहला मैच के वी-1 बनाम कूल वारियर्स के मध्य खेला गया. जिसमें के.वी. 1 की टीम 05-04 से विजयी रही। के.वी. की ओर से शिवम ने 03 स्कोर किये। दूसरा मैच एयर बैलर्स बनाम आर.वी.वाई.वी. के मध्य खेला गया। जिसमें एयर बैलर्स की टीम ने 04-02 से शिकस्त देकर विजयीश्री हासिल की। एयर वैलर्स की ओर से रिषी ने 03 स्कोर किये। तीसरा मैच टीम-ए तथा आर.बी. ब्राट के मध्य खेला गया, जिसमें टीम ए की टीम ने 17-08 से मैच में जीत हासिल की ।टीम ए की ओर से आयुष ने सर्वाधिक 06 स्कोर किया। पाँचवा मैच वैरियर्स बनाम पार्क के मध्य खेला गया, जिसमें वैरियर्स की टीम विपक्षी टीम को 08-1 से परास्त किया। वैरियर्स की ओर से वरुण ने 04 स्कोर किये। अगला मैच आर.एस. एकेडेमी बनाम बैच वार्मेन्स के मध्य खेला गया, जिसमें आर.एस. एकेडेमी ने मैच 2-0 से जीता। अगला मैच जी.पी.एस. बनाम यंगवन के मध्य खेला गया, जिसने जी.पी.एस. की टीम 5-0 से विजयश्री हासिल की जी.पी.एस. की ओर से यश ने 02 स्कोर किये अगला मैच ए.पी.एस. बी बनाम बजरंग बली टीम के मध्य खेला गया. जिसमें ए.पी.एस. की ओर से प्रिंस ने 06 स्कोर करते हुए अपनी टीम को 10-0 से विजय दिलाई।
बालिका वर्ग में स्टेडियम-2 की टीम ने स्टेडियम-3 की टीम को 12-06 स्टेडियम-1 ने स्टेडियम-4 को 6-2 से, सैण्ट एंथनी बी ने स्टेडियम-5 को 6-5 से, स्टेडियम-6 ने सिम्बोजिया को 4-3 से, आलसेण्ट ने बी. डी. जैन को 3-0 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। आज के मैच के अम्पायर्स मनीष कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, हिमांशु सिंह, अयन्त राणा एवं कन्हैया पाठक रहे।