आगरा,21 मार्च। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन महिला एथलेटिक्स, कबड्डी, डाकी, ताइक्वाण्डो की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला दीक्षित, सदस्य राज्य महिला आयोग का सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा महिला खिलाड़ियों को अशीष वचन दिये तथा विजेता महिला खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी एटा, श्रीमती मीनाक्षी घिल्डियाल अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स जज, संजय गौतम सचिव आगरा हाकी, महन्त श्री योगेश पुरी, राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी आगरा, रघुनाथ यादव,अमिताभ गौतम, सुश्री कल्पना चौधरी, श्रीमती सुमन, मनीष कुमार वर्मा, योगेश कुमार वर्मा, मौ०खलील , सागर उपाध्याय आदि उपस्थित रहें।
जिला स्तरीय महिला हाकी प्रतियोगिता में विजेता- क्यून टॉवर तथा उप विजेता मिल्टन स्कूल रहे। विेजता टीम की खिलाड़ियों में बबीता, प्रीति जादौन, मनीषा, सुहानी, नंदनी, तन्नु, बबली, श्रद्धा, टीम मैनेजर फरमान । उपविजेता टीम की खिलाड़ियों में श्वेता, राखी, आनंदी, वैष्णवी, शगुन, शिवानी, नेहा, भूमि, टीम मैनेजर गुलफाम रहे। निर्णायक प्रशांत कुमार, शाहिद अली, अमित सक्सेना, आशा कुमारी रहे।
ताईक्वांडो में 37 से 44 कि.ग्रा.भार वर्ग में शिवानी ने स्वर्ण, वैष्णवी ने रजत और कु० ओजस्वी, अनुश्री ने कांस्य पदक जीता। 29 से 37 किग्रा भार वर्ग में अनिता ने स्वर्ण, अनुराधा ने रजत, पल्लवी , रितिका ने कांस्य पदक जीता। 51 से 55 कि.ग्रा. में कु०ज्योति ने स्वर्ण, रिद्धिमा सिंह ने रजत, प्राची ने कांस्य पदक जीता। 44 से 51 में एंजल ने स्वर्ण, अनाया ने रजत, अंकिता और रश्मि ने कांस्य पदक जीता। 55 से अधिक किग्रा में पूर्वी ने स्वणर्, रश्मि ने रजत, नेहा और भूमि ने कांस्य पदक जीता।
एथलेटिक्स में सौ मीटर दौड़ इसिका ने जीती। कोमल यादव ने रजत पदक जीता। 400 मी. दौड़ में मोनिका ने स्वर्ण, बबीता ने रजत, कोमल यादव ने कांस्य जीता। 1500 मी. में कोमल यादव ने सोना जीता। संजू ने रजत और शिवानी ने कांस्य जीता। शाटपुट में अनामिका ने स्वर्ण, रूबी ने रजत और करिश्मा ने कांस्य जीता। लंबी कूद में करिश्मा ने स्वणर्, इशिका ने रजत और मोनिका ने कांस्य पदक जीता। निर्णायक रतन सिंह भदौरिया, नरेंद्र कुमार, रावर्ट, गौरव वशिष्ठ रहे।
कबड्डी में चौधरी क्लब विजेता और एक स्पोर्ट्स एकेडमी उपविजेता रही। विजेता टीम की खिलाड़ियों में पूजा, डौली, पूजा सोलंकी, लक्षिता, गीता, अनामिका, रश्मि, विमलेश रहीं। उपविजेता टीम में सलोनी, साक्षी, वंशिका, प्राची, अनामिका, आरती, आकृति, शिवानी सिंह, शिवानी । निर्णायक वीरेंद्र तोमर, अश्वनी चौधरी रहे। यह जानकारी आरएसओ सुनील चंद जोशी ने दी।