मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में उद्यान विकास समिति की बैठक हुई संपन्न
आगरा. 25 सितंबर 2024. मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज बुधवार को उद्यान विकास समिति की बैठक हुई जिसमें सर्वप्रथम समिति की विगत बैठक में लिए गये निर्णय एवं उनके अनुपालन की मण्डलायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी। बैठक में उपनिदेशक उद्यान विभाग, आगरा मण्डल डा0 धर्मपाल यादव द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क के में पाइप/स्प्रिन्कलर/रैनगन से सिंचाई व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित की जा चुकी है और शाहजहां पार्क स्थित प. मोतीलाल नेहरू पार्क के फाउण्टेन जीर्णोद्धार कार्य शुरू करा दिया गया है। शाहजहां पार्क की खराब लाईटों के जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू करा दिया गया है। पालीवाल पार्क के खाली भू भाग में प्रस्तावित चिल्ड्रन पार्क की स्थापना हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी।
अवगत कराया गया कि चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के लिए झूले, पाथवे, बैंच, डस्टबिन, लैण्ड स्कैपिंग, बाउण्ड्रीवाॅल इत्यादि कार्य किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी आयु वर्गों के बच्चों को ध्यान में रख आकर्षक व आधुनिक झूले लगवाये जायें। खान-पान से संबंधित अस्थायी कियोस्क भी स्थापित किए जाएं। चिल्ड्रन पार्क विकसित करने वाली अनुबंधित कार्यदायी संस्था को पार्क के रखरखाव की भी जिम्मेदारी दी जाए। शाहजहां गार्डन में ताजमहल पश्चिमी द्वार की ओर नीम तिराहे के पास से झलकारी बाई चौराहे तक क्षतिग्रस्त ग्रिल के जीर्णोद्धार, बैंच, शैड लगाने और आंबेडकर पार्क की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवाॅल के जीर्णोद्धार हेतु आंगणक तैयार कर लिया गया है। संजय प्लेस स्थित संजय पार्क को भी विकसित किए जाने एंव वहां बैठने की सुविधा हेतु बैंचेस लगाने के निर्देश दिए गये।
पालीवाल एवं शाहजहां पार्क में सूखे वृक्षों की लकड़ियों के निस्तारण हेतु निदेशालय से अनुमति प्राप्त हो गयी है। उच्चतम न्यायालय में आवेदन की कार्यवाही संचालित है। अनुमति मिलते ही निस्तारण करा दिया जायेगा। इसके अलावा सड़कों के किनारे खड़े गिरासू पेड़ों को लेकर पीडब्लूडी विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने हेतु पालीवाल पार्क एवं शाहजहां पार्क के मुख्य द्वार पर थैला बैंक स्थापित कर दिया गया है। प्लास्टिक की बोतल के निस्तारण हेतु एक क्रषर मशीन भी लगायी गयी है। सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने हेतु साइनेज बोर्ड लगाने गये हैं। उद्यान पार्क के अंदर किसी भी तरह की प्लास्टिक/पाॅलीथिन नहीं जाए इसके लिए सुरक्षा गार्ड द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। वहीं पालीवाल पार्क में टूटी बैंच के स्थान पर विक्टोरिया बैंच एवं योगा स्थल पर रेड स्टोन का कार्य कराया जा चुका है।
बैठक में उद्यान विभाग की ओर से दो प्रस्ताव रखे गये। यमुना किनारा स्थित ताज व्यू गार्डन फेस -1 और फेस – 2 के एक वर्ष की अवधि तक रखरखाव हेतु क्रमश: 9.78 लाख एवं 10 लाख धनराशि की स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव पर विचार विमर्श के उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा दोनों प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। समिति के सदस्य द्वारा पालीवाल पार्क में योगा स्टेच्यु के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी से अवगत कराने पर जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए गये। बैठक में नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल , उपनिदेशक उद्यान आगरा मण्डल डा. धर्मपाल यादव, अधीक्षक राजकीय उद्यान रजनीश पाण्डेय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीपिका वत्स , समिति सदस्य के रूप में के सी जैन, श्याम सिंह गुजराल, डाॅ मानसी रे आदि मौजूद रहे।