आगरा। नववर्ष के प्रथम दिवस एक जनवरी 2023 को ताज प्रेस क्लब घटिया आज़म खां आगरा पर चित्रांशी संस्था द्वारा ताज प्रेस क्लब के सहयोग से कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता डाक्टर त्रिमोहन तरल वरिष्ठ उपाध्यक्ष चित्रांशी एवं सुनयन शर्मा अध्यक्ष ताज प्रेस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से की गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि रामेंद्र मोहन त्रिपाठी थे। कवि सम्मेलन व मुशायरा में नगर के प्रमुख शायरों व कवियों रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, डाक्टर त्रिमोहन तरल, रमेश पंडित, शलभ माथुर, डॉ राजकुमार रंजन, सुहेल लखनवी,प्रोफेसर मुहम्मद हुसैन, भरतदीप माथुर, नौफिल आर्या, डॉ सलीम अहमद, शिवराज यादव, पूनम भार्गव ज़ाकिर, विशाल रियाज़, अनवर सिवानी ने अपने बेहतरीन कलाम पेश करके समां बांध दिया। उपस्थित श्रोताओं ने शायरों व कवियों. को भरपूर दाद दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर के प्रसिद्ध शायर अमीर अहमद एडवोकेट ने किया। उन्होंने अपना बेहतरीन कलाम भी पेश किया। इस अवसर पर ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि साल के पहले दिन की ही शुरुआत अच्छी हुई है। आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री राजीव सक्सैना, मनोज मिश्रा, डा. गिरिजा शंकर शर्मा, हेमेंद्र चतुर्वेदी, के पी सिंह, डाक्टर सिराज कुरैशी , लाखन सिंह बघेल, दिलीप सुराना व साहित्य प्रेमी अभिनय प्रसाद, अनिल शर्मा ,कर्नल जी एम ख़ान, असलम सलीमी ,नाहर सिंह शाक्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।