निर्जला एकादशी के अवसर पर करणी सेना ने छबीली लगाई

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा, 18 जून। आज निर्जला एकादशी के अवसर पर मदिया कटरा रोड पर महिला मंडल द्वारा मीठे शरबत की प्याऊ लगाई गई l करणी सेना जिला आगरा द्वारा मदिया कटरा रोड पर भीषण गर्मी में मीठे शरबत की प्याऊ लगा कर शरबत का वितरण किया गया l इस अवसर पर करणी सेना की महिला प्रदेशअध्यक्ष श्रीमती विदुषी सिंह ने राहगीरों को मीठे शरबत का वितरण कर शुभारंभ किया ।कार्यक्रम में  राघवेंद्र सिंह मीनू , शानू खान, करणी सेना जिला आगरा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, उमेश जोशी, वंश प्रताप सिंह, शुभ्रप्रताप, श्रद्धा सिंह, दीपाली सिंह, अंशु शर्मा,सीटू सिंह आदि ने सहयोग किया । कार्यक्रम की व्यवस्था करणी सेना की महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *