आगरा। लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में 7 से 10 अक्टूबर तक आयोजित की गई 69वीं माध्यमिक विद्यालय अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका उत्तर प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में
महर्षि परशुराम इण्टर कॉलेज के कक्षा-12 के कराटे खिलाड़ी फ़ैज़ान ने सीनियर बालक ( -48 किलो ग्राम भार वर्ग में) अपना शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया ।
उल्लेखनीय है कि फ़ैज़ान ने 69वीं माध्यमिक विद्यालयी आगरा मंडलीय एवं ज़िला कराटे प्रतियागिता में अपने प्रशिक्षक इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था ।फ़ैज़ान द्वारा प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल,आगरा डॉ मुकेश अग्रवाल,डीडीआर मनोज गिरी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक आगरा चंद्रशेखर,ज़िला विद्यालय निरीक्षक (बालिका शिक्षा) विश्व प्रताप सिंह,डॉ. एस के सिंह,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ध्रुव वशिष्ठ,प्रबंधक शलभ शर्मा, विद्यालय स्टाफ में जितेंद्र कुमार शर्मा, इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा, देवजीत घोष,पुष्पेंद्र यादव आदि ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं ।