आगरा, 1 अक्टूबर। मार्शल आर्ट स्कूल की बेल्ट परीक्षाआज बालूगंज मार्शल आर्ट सेंटर में सम्पन्न हुई । इस बेल्ट परीक्षा में 60 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू व ब्राउन बेल्ट परीक्षा ली गई। इस बेल्ट परीक्षा का संचालन आगरा मार्शल आर्ट स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक सेंसई देवजीत घोष के द्वारा किया गया । बेल्ट परीक्षा में पास हुए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
येलो बेल्ट
प्राची , आराध्या सोलंकी ,रजत, श्रेयांश प्रजापति, अथरव सोलंकी ,समद प्रजापति, सूर्यांश
ऑरेंज बेल्ट
कृष्णा ,रमेश कुमार, प्रदक्ष शर्मा, हिमांशी शर्मा, सक्षम भदौरिया, हिमांशु कुशवाहा ,शिक्षा सिंह, अरुण सिंह
ग्रीन बेल्ट
जितेंद्र सिंह ,नीतू सिंह, राम चरण शर्मा, भूपेंद्र त्यागी
ब्लू बेल्ट
अर्नव चौहान ,रितु कुमारी, समीक्षा वर्मा, मनीषा चौहान
ब्राउन बेल्ट
देवेंद्र कुमार, रितु माहेश्वरी, सपना सिंह, शिफा बख्श, आदि ने परीक्षा में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। इन सभी खिलाड़ियों को सेंसई निर्मल गोस्वामी ,रुपेश अग्रवाल ,अक्षत ठाकरे, नमिता सिंह ,श्याम सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी।